एसडीएम ज्योति सिंह ने दो बिना प्रपत्रों के गिट्टी से भरे ट्रैकों को पकड़ कर पुलिस को सोपा
के के श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ जालौन
एट जालौन
एट /जालौन रविवार को एसडीएम ज्योति सिंह एवं क्षेत्राधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार पचौरी व तहसीलदार जितेंद्र पटेल कोच सहित एट क्षेत्र में भ्रमण के दौरान टोल प्लाजा एट के निकट बिना प्रपत्रों के गिट्टी परिवहन करते दो ओवरलोड ट्रकों को पकड़ कर स्थानीय पुलिस थाना एट के सुपुर्द किया
बताते चले रविवार को उप जिलाधिकारी ज्योति सिंह महोदया एवं सी ओ व तहसील दार एन एच 27 टोल प्लाजा एट से निकल रहे थे कि तभी उरई - झांसी हाइवे रोड पर एट टोल प्लाजा के समीप बिना खनिज प्रपत्रों के परिवहन करते हुए ओवर लोड गिट्टी से लदे दो ट्रको को पकड़ लिया।। औऱ एसडीएम ने ओवरलोड गिट्टी लदे ट्रको के पास से खनिज रॉयल्टी एम एम -11प्रपत्र मांगा तो नहीं पाया गया। उक्त दोनों ट्रकों को एट की गल्ला मंडी में पुलिस अभिरक्षा में खड़ा कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करने की प्रक्रिया की गई।
इस मौके पर उप अधिकारी ज्योति सिंह एवं क्षेत्राधिकारी डॉक्टर देवेंद्र पचौरी व तहसीलदार जितेंद्र सिंह पटेल व थाना प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार सिंह मय हमराही टीम थाना एट मौजूद रहे इसी दौरान नवीन गल्ला मंडी एट मे अलावो का निरीक्षण क़र अलाव ताप रहे लोगों से वार्ता की
फोटो - एसडीएम तथा क्षेत्राधिकारी व तहसीलदार कोच
What's Your Reaction?