शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का लगाया आरोप
कोंच (जालौन) शादी का झूठा आश्वासन देकर और प्रेम जाल में फंसाकर लगातार एक वर्ष तक शारीरिक शोषण युवक द्वारा युवती का किया गया जब उसने शादी का दवाव बनाया तो युवक ने जहरीला पेय पदार्थ पिला दिया हालत खराब होने पर युवती को गम्भीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया
मामला कांशीराम कालौनी के ब्लाक नम्बर 8 का है जहाँ का निवासी राजा भाई अहिरवार उर्फ दद्दू पुत्र अमर चन्द्र कालौनी की निवासिनी को प्रेम जाल व शादी का आश्वासन देकर फसा लिया और लगातार एक वर्ष तक युवती का शारीरिक शोषण करता रहा जब युवती ने शादी करने की बात कही तो उक्त युबक ने दिनांक 9 जनवरी 2025 को समय करीब 12 बजे दिन में पानी पिलाने के बहाने जहरीला पेय पदार्थ खिला दिया जिससे युवती बेहोश गयी और सूचना पर एम्बुलेंस ने युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया पीड़िता ने उक्त के सम्बंध में कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की है जिस पर पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
What's Your Reaction?