पुलिस द्वारा कार्यवाही न करने पर सी ओ से लगायी कार्यवाही की गुहार

Nov 27, 2023 - 17:07
 0  90
पुलिस द्वारा कार्यवाही न करने पर सी ओ से लगायी कार्यवाही की गुहार

कोंच(जालौन) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जुझारपुरा में अपने मायके आयी चन्द्र रेखा पुत्री शिवराम पत्नी दिनेश ने पुलिस क्षेत्राधिकारी रामसिंह को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मै अपनी मौसी बिंदेश्वरी पत्नी मूलचन्द्र के यहां सुहागलों में शामिल होने के लिए आयी थी तभी बिंदेश्वरी पत्नी मूलचन्द्र छोटे सिंह पुत्र मूलचन्द्र राधा पत्नी राजेन्द्र सिंह व शिवराम पुत्र नंद किशोर निवासी गण जुझारपुरा व मामा व मामी ओमकार बैताल पुत्र बारेलाल और उनकी पत्नी ओरेखी वाली निवासी ग्राम भदेवरा थाना कोंच एकराय होकर आए और गाली गलौच करते हुए लात घूसों व थप्पड़ों से मारपीट करते हुए मेरे गले में पड़ा सोने का लॉकेट जबरन छीन लिया चूँकि मेरा पिता बदचलन बिंदेश्वरी के कहने में चलता है और उसी पर अपनी सारी कमाई लुटाता है मेरे चिल्लाने पर मेरी भावी आदि आ गयीं तो मेरा पिता जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया उक्त घटना की शिकायत दिनांक 24 नबम्बर 2023 को थाना कोंच में की थी जिसपर कोई कार्यवाही नहीं हुई चन्द्र रेखा ने सी ओ से रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है जिसपर पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए जांच में जुट गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow