सर्दी का सितम चारो तरफ कोहरा ही कोहरा

Jan 10, 2025 - 17:11
 0  33
सर्दी का सितम चारो तरफ कोहरा ही कोहरा

कोंच (जालौन) सर्दी का सितम लगातार देखने को मिल रहा है चारों तरफ कोहरा ही कोहरा नजर आ रहा है जालौन में 9 डिग्री पारा दर्ज किया गया है वहीं भारी फॉग के चलते वाहनों की रफ्तार भी थमी हुई नजर आ रही है ऐसे में लोग सर्दी से बचाव के लिए सिर्फ अलाव का सहारा लेकर बचाव करते नजर आ रहे है 

लगातार बढ़ रही सर्दी से हर कोई बेहाल नजर आ रहा है इसमें सबसे अधिक मजदूर वर्ग के लोगों को परेशानी बढ़ गई है दिहाड़ी मजदूरों को भी सर्दी में काम नहीं मिल रहा है दूसरा गलन भरी सर्दी में काम करना भी मुश्किल हो रहा है वहीं दिन शुक्रवार को सुबह जब लोगों की आंख खुली तो घना कोहरा था इस कारण 50 मीटर तक का भी लोगों को कुछ दिखाई नहीं दे रहा था हालत यह थी कि सुबह आठ बजे तक वाहन चालक लाइटें जलाकर निकलते नजर आए

 अलाव का लिया सहारा

 सर्दी व शीतलहर से बचाव के लिए लोगों ने आग का सहारा लिया जहां भी लोगों को आग जलती दिखी तो वह खड़े होकर आग तापकर सर्दी से राहत पाते नजर आए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow