मेंड़ तोड़कर रकवा मिलाने का लगाया आरोप

कोंच (जालौन) मुहल्ला जबाहर निवासिनी गुड्डी देवी पत्नी स्व रामबाबू ने दिन शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण थाना दिवस में एक प्रार्थना पत्र प्रभारी अधिकारी को देते हुए बताया कि मौजा बदनपुरा की गाटा संख्या 1265 रकवा 0.336 हे. की सहखातेदार है औऱ मेरे बगल में अनिल कुमार की आराजी है जिन्होंने मेरी मेंड़ तोड़कर आराजी का कुछ रकवा दवा लिया है और बात करने पर लड़ाई झगड़ा पर उतारू हो जाते हैं गुड्डी देवी ने प्रभारी अधिकारी से पैमाइश कराते हुए दवाई गयी आराजी को मुक्त कराए जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?






