घर मे घुसकर मारपीट करने पर पुलिस ने लिखा मुकद्दमा
कोंच (जालौन) मुहल्ला आराजी लेन निवासी इस्माइल पुत्र तय्यूम अपने घर था और परिवारीजन छत पर थे तभी मुहल्ले के निवासी ताहिर पुत्र शरीफ एवं नासिर पुत्र शमीम घर के अंदर घुस आए और मुझे लात घूंसों से मारते हुए जान से मारने की धमकी दी तो मैं चिल्लाया तो मेरे परिवारीजनों ने आकर मुझे बचाया उक्त के सम्बंध में इस्माइल ने कोतवाली में तहरीर दी जिस पर पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ मुकद्दमा संख्या 11/25 धारा 333/115(2)/351(2)/352 बी एन एस में मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?