समाधान दिवस में हाइवे पर वाहन दुर्घटनाओं का उठा मामला

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन)। शनिवार को सीओ अवधेश कुमार सिंह की मौजूदगी में एसडीएम सुशील कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस कालपी में फरियादियों के द्वारा 4 प्रकरण प्रस्तुत किए गए। जिसमें 2 मामलों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
कोतवाली कालपी के सभागार में राजस्व तथा पुलिस अधिकारियों कीमौजूदगी में सुबह 10 बजे से शुरू हुए थाना समाधान दिवस में कालपी के निवासियों दीपक शर्मा,नीलाभ शुक्ला आदि ने प्रार्थना पत्र देते हुए अवगत कराया कि कानपुर - झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग में यमुना पुल के पास अनाधिकृत रूप से भारी वाहनों के खड़े होने से दुर्घटनाओं में भारी वृद्धि हो रही है।9 जनवरी को वाहन दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो चुकी है। मामले को गम्भीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों से समाधान करने के निर्देश दिये।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि 4 मामले प्रस्तुत किए गए थे, जिनमें 2 प्रकरणों का मौके पर निस्तारित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अन्य मामलों को निपटने के लिए राजस्व तथा पुलिस विभाग की टीम को शिकायतों को निपटने के लिए मौके पर भेजा गया है। इस मौके पर वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, नगर पालिका के सफाई प्रभारी शिशुपाल सिंह यादव पप्पी,प्रमोद दुबे , जितेंद्र कुमार सिंह, राहुल कुमार, अभिषेक यादव,, रवि कुमार, संजय प्रमोद कुमार, विजय आनंद, रश्मि गौतम, राजस्व कर्मचारी प्रमुख रूप से मौजूद रहें।
फोटो-समाधान दिवस पर मामले निपटाते अधिकारी
What's Your Reaction?






