बीते लगातार 13 वर्षों से कृषि विभाग का गेस्ट हाउस सील

कालपी (जालौन) स्थानीय कृषि उत्पादन मंडी समिति कालपी के परिसर में स्थित गेस्ट हाउस लगातार 13 वर्षों से ताला लटका हुआ है। वर्ष 2012 से लगातार बंद रहने से भवन जर्जर हो रहा है तथा सरकारी गेस्ट हाउस की उपयोगिता पर प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं।
विदित हो कि वर्ष 1982 में कालपी नगर के मौजा लंगरपुर में कृषि उत्पादन मंडी समिति का निर्माण हुआ था। इसी परिसर में कृषि विभाग का आलीशान गेस्ट हाउस निर्मित कराया गया था, जिसमें समस्त भौतिक सुख सुविधाएं उपलब्ध थी। जिसमें अधिकारियों एवं जरूरतमंद लोगों का गेस्ट हाउस में ठहराव होता रहता था। मालूम हो कि वर्ष 2012 में कालपी थाना क्षेत्र के ग्राम देवकली रोड में संदिग्ध परिस्थितियों में माचिस से भरे एक ट्रक को पकड़ने की कार्रवाई की गई थी। तत्कालीन कोतवाल लल्लू राम दिवाकर ने पुलिस टीम के साथ ट्रक को सीज करके कोतवाली कालपी में अभियोग दर्ज करके माचिस को जब्त करने की कार्रवाई की थी। क्योंकि माचिस ज्वलनशील वस्तु थी, इस वजह से पुलिस ने जब्त माचिस को गल्ला मंडी के गेस्ट हाउस में रखकर ताला लगाकर सील कर दिया था। 13 सालों से गेस्ट हाउस के ताले में सील लगी हुई है, सील लगी होने के कारण अतिथियों का ठहराव भी नहीं हो पा रहा है। मंडी सचिव सतीश कुमार ने बताया कि इस मामले को उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाने के लिए पत्राचार किया जाएगा।
What's Your Reaction?






