अनियंत्रित होकर पलटी कार,7 लोग गंभीर रूप से घायल

अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) थाना व कस्बा डकोर के होटल के पास तेजगति से आ रही स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार कस्बा डकोर निवासी लगभग सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची डकोर थाना पुलिस ने घायलों को गाड़ी से बाहर निकलवा कर उपचार के मेडिकल कालेज उरई भिजवाया है। जिनमें कुछ की हालत चिंता जनक बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार कस्बा डकोर में होटल के पास स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर तीन पलटी खाते हुए क्षतिग्रस्त हो गई जिसमें सवार आधा दर्जन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें डकोर पुलिस ने उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज उरई में भर्ती कराया है।घायलों में डकोर कस्बा निवासी सुजीत यादव 35, संदीप 25, वशी 17, राज 16, अंश 16 अगनेंद्र उर्फ बीबू 28 और नितिन 25 बुरी तरह घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुंची डकोर पुलिस और ग्रामीणों ने घायलों को कार से निकाल कर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज उरई पहुंचाया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।घायलों में कुछ की हालत चिंता जनक बताई जा रही है।
What's Your Reaction?






