162 वीं जयंती पर स्वामी विवेकानंद की जयंती पर निकली शोभायात्रा
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन)। शनिवार को भारत के गौरव स्वामी विवेकानंद की 162 वीं जयंती कालपी में धूमधाम पूर्वक मनाई गई, इस अवसर पर विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के द्वारा शोभायात्रा निकालकर उनको याद किया गया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वाधान में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राएं एकत्रित हुए। शोभायात्रा में स्वामी विवेकानंद, वीरांगना लक्ष्मीबाई की झांकियों की विद्यालय के प्रबंधक हरभूषण सिंह चौहान ने आरती करके फूल माला पहनाकर शोभायात्रा को रवाना किया। प्रबंधक ने बताया कि स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 फरवरी 1863 को कोलकाता में हुआ था। उनके बचपन का नाम विवेकानंद दत्त था, 4 जुलाई 1902 को विवेकानंद पँचत्व में विलीन हो गए थे। स्वामी विवेकानंद ने विश्व में भारत की पहचान दिलाई थी। ढोल नगाड़ों तथा राष्ट्रगीतों के साथ शोभायात्रा नगर के सदर बाजार से हरीगंज, बाईपास, फुलपावर चौराहा, टरननगंज होकर ठक्कर बापा इंटर कालेज में पहुँचकर शोभायात्रा का समापन हुआ। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह, अर्जुन कुमार मौर्य, चंद्रशेखर, रमेश कुमार, रामबाबू पुरवार, रमन, अंकुर सहित शिक्षक व एबीवीपी के कार्यकर्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहें।
What's Your Reaction?