आयुर्वेदिक चिकित्सालय को सीएचसी में किया गया शिफ्ट

Jan 12, 2025 - 08:58
 0  85
आयुर्वेदिक चिकित्सालय को सीएचसी में किया गया शिफ्ट

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन 

कालपी (कालपी)। शासन की नीतियों के तहत अब ऐलोपैथिक तथा आयुर्वेदिक चिकित्सालय की व्यवस्था एक ही स्थान पर करने का आदेश जारी हुआ था। इसी के अनुपालन के तहत राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय कालपी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित कर दिया गया है। इसी परिसर में अब आयुर्वेदिक चिकित्सा की सुविधा भी मरीजो को मिलेगी। 

मालूम हो कि पिछले दो दशकों से राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर के मुहल्ला दमदमा में एक प्राइवेट भवन में संचालित हो रहा था। कई वर्षों से चिकित्सालय के भवन निर्माण के लिए भूमि की तलाश की जा रही थीं। लेकिन उचित स्थान पर जमीन ना मिल पाने के कारण भवन निर्माण का कार्य शुरू नही हो सका। इसी दौरान शासन के आदेश था कि जिन स्थानों में आयुर्वेदिक चिकित्सालय भवन विहीन है, उन चिकित्सालयों को नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित कराया जाए। आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी डॉ. पूर्णिमा चटर्जी ने बताया कि शासन की नीतियों के तहत दमदमा स्थित किराए के भवन से हटाकर राजकीय चिकित्सालय को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिफ्ट कर दिया गया है। अब सीएचसी में ही आयुर्वेदिक चिकित्सा सुविधा मरीजों को मिलेंगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow