ट्राली से दबकर घायल मजदूर की हालत दयनीय

Jan 22, 2025 - 19:32
 0  193
ट्राली से दबकर घायल मजदूर की हालत दयनीय

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन 

कालपी (जालौन) हाईवे में सड़क दुर्घटना में ट्रैक्टर ट्राली से दबाकर गंभीर रूप से घायल हुए मजदूर के नाबालिक बच्चियों के परिवार की चिंताजनक एवं दयनीय होने के बावजूद शासकीय एवं गैर शासकीय मदद नहीं मिल रही है। पीड़ित पत्नी ने मुख्यमंत्री एवं पुलिस अधीक्षक से बिस्तर पर करहा रहे घायल पति की सहायता एवं न्याय की गुहार लगाई है।

नगर के मोहल्ला महमूदपुरा निवासिनी नीलू ने मुख्यमंत्री तथा पुलिस अधीक्षक को प्रेषित पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि प्रार्थिनी के पति भगवानदीन दिनांक 3-1-25 को रेलवे में मजदूरी करने के लिए आरोपी रेलवे ठेकेदार महेंद्र कुमार कानपुर व उसके साथी सर्वेश यादव तथा भारत सिंह ट्रैक्टर में बैठाकर ले गए थे। चालक के द्वारा नशे में लापरवाही से ट्रैक्टर चलाने की वजह से ज्ञान भारती चौकी हाईवे रोड में ट्राली पलट गई तथा सामान लदी ट्राली के नीचे मेरे पति को दबा छोड़कर सभी लोग ट्रैक्टर लेकर मौके से भाग गए। एनएचएआई की पेट्रोलिंग गाड़ी के माध्यम से घायल पति को उरई ले गए तथा ग्वालियर में इलाज चल रहा है। पत्नी ने ओके घटना को लेकर कालपी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है, इसके वाबजूद भी पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।

पीड़ित पत्नी ने बताया की दूसरा कमाने वाला ना होने से परिवार की हालत दयनीय हो गई है, पत्नी तथा पांच बच्चियों के सामने रोटी के लाले हो गए हैं। उन्होंने बताया कि ठेकेदार, चालक आदि लोग हम लोगों को धमकाते रहते हैं तथा पति का इलाज करने में कोई मदद नहीं पहुंचा रहे हैं। इतना ही नहीं पुलिस का रवैया भी ठीक नहीं है। पीड़िता ने योगी सरकार से बच्चियों को न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow