सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी के डॉक्टर व प्राइवेट पैथोलॉजी की लापरवाही से युवक की हुई मौत के मामले को जिलाधिकारी ने लिया गंभीरता से
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी /जालौन समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी के डॉक्टर व प्राइवेट पैथोलॉजी की लापरवाही से युवक की हुई मृत्यु, जिस पर जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए उप जिलाधिकारी कालपी व एसीएमओ की टीम से मौत के कारणों की जांच कर रिपोर्ट मांगी गई। जिलाधिकारी को जांच टीम से मिली रिपोर्ट में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टर उदय कुमार की प्राइवेट पैथोलॉजी कलीमशाँह से सांठगांठ होने से उक्त युवक का समय से उपचार नहीं हो सका जिस कारण युवक की मृत्यु हो गई। जिलाधिकारी ने समुदाय स्वास्थ्य केंद्र कालपी के डॉक्टर उदय कुमार व प्राइवेट पैथोलॉजी के संचालक कलीमशाँह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की गई संबंधित डॉक्टर के खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी अमल में लाए जाने हेतु निर्देश दिए। जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने कहा कि उक्त प्रकरण को गंभीरता से लिया गया है, चाहे डॉक्टर हो अधिकारी हो या फिर कोई भी प्रभावशाली व्यक्ति हो लापरवाही पर उसे किसी भी प्रकार से बख्शा नहीं जाएगा।
What's Your Reaction?