सीएचसी में आयुष्मान भव मेले में 62 का हुआ इलाज, 28 मरीजों की जांच

अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी(जालौन) रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में चिकित्साधिकारी डॉ. शेख शहरयार की मौजूदगी में आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में 62 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण करके उपचार किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में आयोजित आयुषमान भव मेले को संबोधित करते हुए चिकित्साधिकारी ने कहा कि मरीजों एवं जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिये शासन की योजनाओं के तहत संकल्पित है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मलेरिया के 14, डेंगू के 2, शुगर के 3, बीपी के 4, होम्यो ग्लोबल के 10 से अधिक रोगियों का जांच परीक्षण करके उपचार किया गया। स्वास्थ्य मेले में डॉ, गोपाल जी द्विवेदी, कुलदीप सचान, संजय दीक्षित, हरचरण सिंह, अनिल कुमार, आरफीन बेगम, किरन राठौर, ममता आदि स्वास्थ्य कर्मचारियों की मौजूदगी रही। आकाश राठौर ने बताया कि रविवार को पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं।
What's Your Reaction?






