नगर की प्रमुख शिक्षण संस्थान आरएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल एट में धूम धाम से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस

के के श्रीवास्तव व्यूरो जालौन
एट (जालौन) नगर की प्रमुख शिक्षण संस्था आर0एस 0मेमोरियल पब्लिक स्कूल एट में 76 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को सम्मानित किया गया। रविवार को 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर की प्रमुख शिक्षण संस्थान आरएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल एट में विधालय के प्रधानाचार्य नीरज निगम के द्वारा विद्यालय के बच्चों को गणतंत्र दिवस के बारे में जानकारी दी गई। इसके उपरांत नगर पालिका अध्यक्ष पूनम जी एवम नगर पंचायत प्रतिनिधि अरविंद निरंजन (लालजी) के द्वारा झण्डा रोहण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ इसके पश्चात विधालय के छात्र/छात्राओं ने सुन्दर सुन्दर झलकिया में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के बच्चों को मिष्ठान वितरित कर उनको विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज निगम जी ने छात्र/छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। इस मौके पर मुख्य अतिथियों में लखन जी, बिहारी जी,के के श्रीवास्तव जी, आदित्य मिश्रा आदि पत्रकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना की। इस दौरान प्रमुख रूप से अध्यापको में लालजी निरंजन, अमन, सुनील, सुरेश मिश्रा, कैलाश व अध्यापिकाओं में ज्योति, निशा, सोनम, पूजा, शिवानी, मोनिका, वंदना, उषा, शिवानी, रीना सहित विद्यालय परिवार मौजूद रहे। कार्यक्रम का कुशल मंच संचालक गवर्नर पटेल रहे इसके उपरांत विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज निगम के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
What's Your Reaction?






