युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने वाला पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल
रिपोर्ट महेंद्र यादव हरदोई
एट जालौन थाना एट पुलिस को वादी रमाकान्त पाल द्वारा लिखित तहरीर दी गई कि उनकी पुत्री का गाँव के ही शाहिद पुत्र अनवर ख़ान निवासी ग्राम हरदोई गूजर थाना एट जनपद जालौन से प्रेम प्रसंग था । शाहिद पुत्र अनवर एक आवारा क़िस्म का व्यक्ति है उसके अन्य महिलाओं से भी संबंध थे जब इसके बारे में मेरी पुत्री द्वारा विरोध किया गया तो शाहिद द्वारा मेरी पुत्री को मर जाने के लिए दुष्प्रेरित किया गया । जिससे छुब्ध होकर मेरी पुत्री ने आत्महत्या कर ली । उक्त गंभीर प्रकरण को देखते हुए उच्चाधिकारियों द्वारा अभियुक्त की गिरफ़्तारी के लिए टीम का गठन किया गया । गठित टीमों द्वारा अभियुक्त की गिरफ़्तारी हेतु लगातार संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी । मुखविर की सटीक सूचना पर सोमई से हरदोई गूजर जाने वाले प्रतीक्षालय के पास टीम द्वारा दबिश दी गई । दबिस के दौरान अभियुक्त द्वारा ख़ुद को घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फ़ायरिंग की गई। जिसमें टीम बाल बाल बची ।और आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जवावी फ़ायरिंग की गई जिसमे वांछित अभियुक्त गोली लगने से घायल हुआ और अभियुक्त के पास से अवैध असलाह ज़िंदा व खोखा कारतूस आदि सामान बरामद हुए। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया ।उक्त पुलिस मुठभेड़ एवं बरामदगी के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इस मौके पर एस ओ जी प्रभारी मय टीम व सर्विलांस प्रभारी मय टीम एवं थाना प्रभारी निरीक्षक संजय गुप्ता मय थाना हमराही फोर्स थाना एट जालौन पुलिस की सक्रियता के चलते की कामयावी हासिल
रिपोर्ट के के श्रीवास्तव व्यूरो चीफ जालौन
What's Your Reaction?