अखंड रामायण पाठ के बाद भंडारे का हुआ आयोजन

Sep 18, 2024 - 08:27
 0  109
अखंड रामायण पाठ के बाद भंडारे का हुआ आयोजन

 व्यूरो के 0 के श्रीवास्तव जालौन 

एट जालौन  कोटरा थाना के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा धुरट टिकरिया मैं प्राचीन एवं सिद्ध स्थल श्री चोफरा धाम पर समस्त ग्रामवासीयों एवं मंदिर पुजारी के सहयोग से श्रीमद् राम चरित्र मानस अखंड पाठ के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया बताते चलें बुढ़वा मंगल यानी बड़ा मंगल धार्मिक मानताओ के अनुसार भाद्रपद के शुक्ल पक्ष में आखरी वाले दिन मंगलवार को श्री हनुमान जी महाराज की पूजा अर्चना आराधना को बेहद शुभ माना गया है पौराणिक मानताओ के अनुसार कहा जाता है कि श्री हनुमान जी की विधिवत पूजा करने से शारीरिक और मानसिक बाल में वृद्धि होती है बुढ़वा मंगल यानी बड़े मंगल के पीछे दो पौराणिक कथाएं प्रचलित हैं एक कथा के मुताबिक जब महा भारत काल में भीम को अपने बल पर अभिमान हो गया था तब श्री हनुमान जी महाराज ने बूढ़े वानर का रूप धारण क़र भीम के अभिमान यानी( घमंड )को तोड़ा था दूसरी कथा की मान्यता मुताबिक मंगलवार के दिन ही श्री हनुमान जी महाराज एवं प्रभु श्री रामचंद्र जी का मिलन हुआ था तब श्री हनुमान जी महाराज ने बूढ़े पुरोहित का रूप धारण किया था पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन यानी बड़े मंगल के दिन श्री हनुमान जी महाराज की आराधना से भक्तों के सभी दुख दर्द दोष भय आदि से मुक्ति मिलती है और सुख समृद्धि व खुशहाली का आशीर्वाद प्राप्त होता है और बड़े से बड़े संकट दूर होते हैं सेवा से प्रसन्न होकर भक्तों की सभी मनोकामनाओं को प्रभु पूर्ण करते हैं ज्ञात हो श्री चोफरा धाम स्थल पर यह धार्मिक कार्यक्रम समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से हुआ है इस मौके पर मुख्य कार्यकर्ता पवन सोनी राजकुमार कुशवाहा अंकित सिंह ठाकुर प्रवीण सोनी प्रशांत सिंह ठाकुर मनोज सोनी वीर सिंह कुशवाहा दिलीप सोनी विकास पालीवाल राहुल सोनी सुनील रैकवार धीरज कुशवाहा मंसाराम यगिक नरेंद्र नामदेव अनिल सोनी आदि लोग व्यवस्था में मौजूद दिखे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow