आस्था श्रद्धा अटूट विश्वास की मिसाल बनी साष्टांग दंडवत यात्रा

Jan 29, 2025 - 08:12
 0  39
आस्था श्रद्धा अटूट विश्वास की मिसाल बनी साष्टांग दंडवत यात्रा

 के के श्रीवास्तव ब्यूरो जालौन

एट जालौन श्री श्री 1008 श्री गड़ा सरकार गोविंद गौशाला जनपद शिवपुरी तहसील खनियाधाना मध्य प्रदेश से यह साष्टांग दंडवत यात्रा श्री श्री 1008 श्री रामदास जी महाराज महा त्यागी जी एवं श्री श्री 108 श्री करण दास जी महाराज के नेतृत्व में उक्त यात्रा का सुभारम्भ दिनांक 18/12/2024 को हुआ था यह यात्रा का रामनवमी को श्री अयोध्या पहुंचने का लक्ष्य है बताते चले उक्त यात्रा मे सभी श्रद्धांलू श्री राम नाम का मधुर संकीर्तन करते हुए यात्रा चलरही है यह यात्रा आस्था श्रद्धा विश्वास का प्रतीक बन कर मिसाल क़ायम कर रही है इस मोके पर श्री श्री 1008 श्री रामदास जी महा त्यागी महाराज, एवं श्री श्री 108 श्री करण दास जी महाराज व इंदर सिंह, नैतिक रामकुमार रंजीत भागवत भागवत राकेश देव सिंह बल्लू बल्लू रमेश केवट महाकाल पुरी जी आदि दर्जनों श्रद्धालु इस यात्रा में सहयोगी बनकर साथ है यह यात्रा अभी एट पिरोना के मध्य चल रही है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow