एक वर्ष परिक्रमा पूर्ण होने पर श्री भैरव जी मंदिर पर मंदिर चोटी शिखर ( कलश ) किया स्थापित
ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
एट जालौन कोच ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा छिरावली मे अनवरत एक वर्ष पूर्व से प्रति माह की शुक्ल पक्ष मे आने वाली एकादशी को श्री विश्वरूप परिवार के तत्वाधान में श्री छिराज महाराज की परिक्रमा श्रद्धा भाव से होती आ रही इसी क्रम में आज पुत्रदा एकादशी के दिन सुबह 9:00 वजे से श्री हनुमान जी महाराज मंदिर पर सभी भक्त एकत्रित होकर परिक्रमा को शुरू करते हैं इसके पश्चात संपूर्ण गांव में भ्रमण एवं ओम नमो भगवते वासुदेवाय महामंत्र का गायन करते हुए परिक्रमा करते हैं और श्री छिराज महाराज पर्वत पर विराजमान श्री मांता जी मंदिर पर परिक्रमा संपन्न होती परिक्रमा संपन्न होने पर आज श्री भैरव जी मंदिर पर चोटी शिखर ( कलश ) स्थापित किया गया बताते चलें पांच छोटे बालकों से चोटी शिखर का विधि विधान से पूजन कराकर मंदिर पुजारी श्री मातादीन महाराज जी के द्वारा चोटी शिखर स्थापित हुआ और श्रद्धा भाव से आरती पूजन के उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया परिक्रमा में विशेष रूप से महिलाओ का विशेष सहयोग रहा इसके उपरांत भजन कीर्तन इत्यादि का कार्यक्रम चलता है इस मौके पर मुख्य सहयोगी मंदिर पुजारी श्री मातादीन बाबा व जगपाल सिंह यादव नदीगांव रामनारायण राम प्रकाश दीनानाथ सुंदर मुखिया राम रूप लल्ला बाबू सिंह महेंद्र सिंह राम भरोसे बबलू प्रदीप यादव रामकरण कोमल प्रवेश सोवरन सीता राधा सीखा उर्मिला विनीता प्रीति प्रियंका अनीता कमलेशी ललिता सुनीता रानी आदि सैकड़ो श्रद्धालुओं ने सहभागिता की
What's Your Reaction?