शादी का झांसा देकर अविवाहित युवक से हड़पे 70 हजार रुपये

अमित गुप्ता
कालपी (जालौन) स्थानीय नगर के अविवाहित युवक से शादी करवाने का झांसा देकर 69,500 रुपये ठगी के मामले में पीड़ित ने कोतवाली कालपी में शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
इस सम्बन्ध में पीड़ित सुशील कुमार खन्ना पुत्र स्व. रामप्रकाश खन्ना निवासी मुहल्ला राम चबूतरा कालपी ने शिकायती पत्र देते हुए अवगत कराया है कि 16 नवंबर 2024 को उसका परिचित आरोपियों उदय सिंह पुत्र स्व. सूरज दयाल, निवासी ग्राम डिलौलिया, गोविंद, निवासी चंदनापुरवा ने सुशील को शादी करवाने का लालच देकर बहला-फुसलाकर उसके बैंक खाते से पहले 55,060 रुपये गोविंद के खाते में ट्रांसफर करवा लिए। इसके बाद जल्द शादी करवाने का झांसा देकर अलग-अलग खातों में कुल 69,500 रुपये ट्रांसफर करा लिए।
जब पीड़ित ने अपने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी टालमटोल करने लगे। आरोपियों ने गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी।पीड़ित के अनुसार, आरोपी अब उसकी धनराशि हड़पना चाहते हैं।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






