ट्रेनों के बंद होने के कारण दैनिक यात्रियों तथा जनता को परेशानी

Mar 27, 2025 - 18:56
 0  128
ट्रेनों के बंद होने के कारण दैनिक यात्रियों तथा जनता को परेशानी

अमित गुप्ता 

कालपी(जालौन)

 कालपी/जालौन झांसी-लखनऊ के बीच में लाइफ लाइन के रूप में चलने वाली दो ट्रेनों का संचालन लंबे समय के लिए बंद हो जाने के कारण दैनिक यात्रियों तथा जनता को दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। इस पर नाराजगी जताते हुए नागरिकों ने तरह-तरह की प्रक्रिया व्यक्त की है।

उल्लेखनीय हो कि झांसी लखनऊ के बीच चलने वाली अप-डाउन पैसेंजर ट्रेन नम्बर 51813 व 51814 का ठहराव कालपी में है। यह ट्रेन प्रत्येक छोटे-छोटे स्टेशन में रुक रुककर झांसी तथा लखनऊ स्टेशनो की पहुंचती है। कालपी में लखनऊ जाने के लिए साढ़े 6 से 7 बजे के बीच ठहराव होकर निकलती है। जबकि रात में साढ़े 8 बजे 9 बजे कालपी से झांसी की तरफ जाती है। इसी प्रकार झांसी- लखनऊ इंटरसिटी ट्रेन अप -डाउन नम्बर 11110-11109 का भी कालपी स्टेशन में ठहराव है। इंटरसिटी सुबह करीब 8:15 बजे जाकर लखनऊ 12 बजे के अंदर पहुंचा देती है जब के रात में 8 बजे कालपी रुक कर साढ़े 10 बजे झांसी रेलवे स्टेशन पहुंचती है। नगर के मोहल्ला रामगंज में रहने वाले आदित्य नगाइच बताते हैं कि इन दोनों ट्रेनों से कालपी की यात्री सुबह 10 बजे कानपुर तथा दोपहर 12 बजे लखनऊ पहुंच जाते हैं। और अपना काम निपटा करके 8- 9 बजे रात में कालपी में वापस आ जाते हैं। लेकिन ट्रेन का संचालन बंद कर देने से कालपी की यात्रियों के लिए बहुत दिक्कत हो गई है। इसी प्रकार मोहल्ला गणेशगंज निवासी अमित यादव बताते हैं कि इन दोनों ट्रेनों से रात 8 बजे कालपी से रवाना होकर 11 बजे रात में वीरागना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन झांसी पहुंचा जा सकता है। जिससे झांसी से दिल्ली तथा दक्षिण भारत की ट्रेन आसानी से मिल जाती है। मोहल्ला आलमपुर निवासी रोहिणी शर्मा उर्फ बउआ ने बताया कि रेलवे प्रबंधन कालपी के जनता के साथ हमेशा खिलवाड़ करती है वैसे ही यहां से गुजरने वाली दर्जनों ट्रेनों का कालपी रेलवे स्टेशन में ठहराव नहीं है। जिन महत्वपूर्ण ट्रेनों का स्टॉपेज है भी उसे भी संचालन ठप्प कर दिया गया है। संचालन बंद होने से दैनिक यात्रियों एवं मुसाफिरों के सामने का समय तथा धन बर्बाद होता है। उर्वरक कारोबारी कैफ रजा मंसूरी का कहना है कि दोनों ट्रेनों का संचालन जल्द शुरू कराया जाये। रेलवे विभाग के सूत्रों के मुताबिक कानपुर की गंगा नदी के पुल में अनुरक्षण का कार्य होने की वजह से 84 दिनों के लिये ट्रेनों का संचालन बंद किया गया है। कुछ भी हो ट्रेनों के बंद हो जाने के कारण कालपी की जनता तथा दैनिक यात्रियों को भारी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow