अपर एस पी ने मातहतों के साथ प्रदर्शनी का किया औचक निरीक्षण

कोंच (जालौन) मुहल्ला गांधी नगर स्थित एस आर पी इंटर कॉलेज ग्राउंड में लगी प्रदर्शनी मेला का बुधवार की देर रात अपर एस पी प्रदीप कुमार वर्मा और सीओ देवेन्द्र पचौरी प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय समेत पुलिस फोर्स ने औचक निरीक्षण किया इस दौरान अपर एसपी ने नगर में पैदल भ्रमण कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया अपर एसपी पुलिस फोर्स के साथ प्रदर्शनी मेला में पहुंचे और उन्होंने प्रदर्शनी मेला में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए कड़े दिशा निर्देश दिए उन्होंने नगर में पैदल भ्रमण करते हुए ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए और नगर में कानून व्यवस्था का जायजा लेते हुए आम जनमानस से चर्चा करते हुए फीडबैक भी लिया।
What's Your Reaction?






