स्वामी विवेकानंद वर्सेटाईल स्कूल के बच्चों की दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Feb 10, 2025 - 17:47
 0  5
स्वामी विवेकानंद वर्सेटाईल स्कूल के बच्चों की दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

कोंच (जालौन) नगर में संचालित स्वामी विवेकानंद वर्सेटाइल स्कूल के बच्चों द्वारा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन तिलक नगर में स्थित पुष्पा गार्डन में किया गया जिसमें कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 7 तक के सभी बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह एवं कार्यक्रम अध्यक्ष कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार राय और विशिष्ट अतिथि एवं मीडिया परिवार से वरिष्ठ पत्रकार चौo ब्रजेन्द्र मयंक, संतोष कुमार निरंजन संपादक आजतक मीडिया,विवेक द्विवेदी संजय गोस्वामी जहांगीर ऋषि झा सौरभ झा जीशान रहे कार्यक्रम में सर्व प्रथम कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को गति प्रदान की पहली दौड़ नर्सरी कक्षा से आरंभ की गई इसमें प्रथम स्थान दिशा राठौर द्वितीय जतिन वर्मा तृतीय आयुष कुशवाहा एलकेजी से प्रथम स्थान फैजान द्वितीय परी यादव तृतीय लव यादव यूकेजी कक्षा से प्रथम स्थान अंशु यादव द्वितीय कार्तिक तृतीय मयंक ने प्राप्त किया वहीं कक्षा प्रथम से पहला स्थान लव सोनकिया द्वितीय आकिब खान तृतीय अरसान प्राप्त किया और कक्षा द्वितीय से प्रथम स्थान इरशाद द्वितीय स्थान अरमान तृतीय स्थान अनमोल कक्षा तीन से प्रथम स्थान जुनैद द्वितीय स्थान अयान तृतीय स्थान इकलास कक्षा चतुर्थ से प्रथम स्थान सनी यादव द्वितीय स्थानीय तृतीय स्थान सुमित चौरसिया कक्षा जूनियर कक्षा में छात्राओं में प्रथम स्थान रिया यादव द्वितीय सुरभि यादव तृतीय स्थान अनन्या कुशवाहा एवं छात्रों में प्रथम स्थान नैतिक द्वितीय स्थान हसनैन तृतीय स्थान गोपाल सोनी ने प्राप्त किया इन सभी जीते हुए प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा मेडल पहनाकर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया वहीं कार्यक्रम में आये हुए समस्त अतिथियों का सम्मान स्वामी विवेकानंद वर्सेटाईल स्कूल के प्रबंधक जीतू पाटकार व पुष्पा गार्डन के डायरेक्टर संजय गोस्वामी के द्वारा विवेकानंद जी का चित्र और पुस्तक भेंट कर किया गया इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य आराधना पटेल पायल गौतम रितिका मैम करिश्मा प्रिंसी वैष्णवी इकरा अंजलि अरस्तु समीर सुमित राम अग्रवाल आदि मौजूद रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow