उप जिलाधिकारी ने ऐवरा की गौशाला का किया औचक निरीक्षण

Dec 23, 2024 - 06:53
 0  15
उप जिलाधिकारी ने ऐवरा की गौशाला का किया औचक निरीक्षण

कोंच (जालौन) उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह  इस सर्दी के मौसम को लेकर गोशाला का निरीक्षण कर रही है और क्षेत्र की गोशाला ओ को लेकर काफी सख्त हो गई है  वह बराबर गाँव गाँव जाकर  गोशालाओ की व्यवस्था पर नजर रखे है इसी क्रम में आज एसडीएम ज्योति सिंह नदीगांव ब्लॉक के ग्राम एवरा पहुंची और गौशाला में पानी पीने की व्यवस्था देखी जहाँ उन्हें गंदा पानी भरा मिला जिस पर उन्होंने नाराज़गी जताई इस सर्दी के मौसम मे पशुओ को बचाने के लिए तिरपाल कम लगी मिली जिस पर पशु ठण्ड से कपाते मिले और वहाँ पर अलाव जलता नही दिखा रखे रजिस्टर मे गौवंशो की संख्या कम मिली जिस पर एसडीएम ज्योति सिंह ने कड़ी नाराजगी जताई है एसडीएम ज्योति सिंह ने बताया है कि गौशाला बड़ी है अब्यबस्थाए जरूर मिली है जिसको लेकर बीडीओ नदीगाँव मानु लाल यादव और गाँव के सचिव को कड़े निर्देश दिए गए कि अलाव एवं तिरपाल जल्द से जल्द लगाए कोई भी गौवंश इस ठण्ड के मौसम मे सर्दी का शिकार न हो जाए इस लिये जल्द से जल्द व्यवस्थाएँ पूर्ण कराई जावे इस अवसर उनके साथ तहसीलदार जीतेन्द्र पटेल मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow