जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ में नई कार्यकारिणी का हुआ गठन

Feb 16, 2025 - 18:39
 0  63
जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ में नई कार्यकारिणी का हुआ गठन

उरई,जालौन। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ ब्लॉक स्तरीय कार्यकारिणी गठन के अंतर्गत ब्लाक महेवा का निर्वाचन कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय चुर्खी में संपन्न हुआ। जिसमें पर्यवेक्षक के रूप में जिला स्तर से मनमोहन तिवारी व देवेंद्र सविता ने चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराया। इसमें ब्लॉक अध्यक्ष के लिए अवनींद्र मिश्रा (यूपीएस निबहना), ब्लॉक उपाध्यक्ष के लिए सत्येंद्र पाल(यूपीएस मलथुआ) नागेंद्र श्रीवास्तव (यूपीएस टड़वा) व ब्लॉक महिला उपाध्यक्ष सुहासनी यादव (यूपीएस बम्हौरी खुर्द) एवं ब्लॉक मंत्री के लिए ध्रुव कुमार (यूपीएस उरकरा कला), कोषाध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह(कंपोजिट यूपीएस सरैनी), संयुक्त मंत्री के लिए दिव्यांशु चचौंदिया(कंपोजिट यूपीएस चुर्खी), प्रीति यादव एवं ब्लॉक प्रवक्ता के लिए दिनेश पिपरैया(यूपीएस अभैदपुर) निर्वाचित हुए। संरक्षक मण्डल के रूप में डॉ. सोमप्रभ और उमाशंकर को जिम्मेदारी दी गई। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष व संयोजक राजीव त्रिपाठी, जिला महामंत्री जिला सह- संयोजक लोकेश पाल, जिला कोषाध्यक्ष/ जिला सह- संयोजक शिवपाल सिंह, हरिओम द्विवेदी ने नवनिर्वाचित ब्लॉक कार्यकारिणी के सभी सम्मानित सदस्यों को माला और पुष्पगुच्छ भेंटकर बधाई दी और संगठन की कार्यप्रणाली से अवगत कराया। साथ ही आगामी योजनाओं के बारे में दिशा निर्देश दिए। सभी का आभार और नवनियुक्त पदाधिकारियों को पुनः बधाई दी। इस मौके पर नरेंद्र सिंह निरंजन, राघवेन्द्र त्रिपाठी, आशीष पाल, रविकरण, संजय दौदरियां, हरिश्चंद्र पाल, अमित गौतम, वीरेंद्र शाह, संजय खरे, अनुराग रंजन त्रिवेदी, प्रवीण बाथम, वीरेंद्र , अंशु गुप्ता, अनूप निरंजन, जितेंद्र पाराशर ,हरिशंकर झा, आलोक पटेल ,अशोक कुमार ,उधम सिंह ,उमाशंकर ,शिखा सक्सेना, अंजना वर्मा, अमृता धुरिया, विमल समाधिया, अभिषेक शुक्ला, अवधेश प्रकाश श्रीवास्तव, सीमा सिंह, नितेंद्र त्रिपाठी, जितेंद्र पाल सिंह, अमित शर्मा, सुषमा गुप्ता, विजयलक्ष्मी, प्रियंका गुप्ता,ममता प्रजापति, विनीता देवी, रानी, रुबी, साकेत बिहारी चौरसिया , अनूप निरंजन,अभिषेक शुक्ला, उमेश चंद्र वर्मा,आशीष लोहिया, सुदीप विश्वकर्मा, अमन सिंह जादौन,आत्माराम, रागिनी द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow