सपा की बैठक में मतदाता बढ़ाने पर डाला गया जोर

Sep 7, 2024 - 18:42
 0  5
सपा की बैठक में मतदाता बढ़ाने पर डाला गया जोर

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई (जालौन) समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिला कार्यालय इकलासपुरा रोड़ पर सपा जिलध्यक्ष दीपराज गुर्जर की अध्यक्षता हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जालौन-गरौठा एवं भोगनीपुर सांसद नारायण दास अहिरवार मौजूद रहे।

बैठक को मासिक बैठक में उपस्थित नेताओं व कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए सांसद नारायण दास अहिरवार ने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर मतदाताओं को जोड़ने का काम करना है जहां पर हमारी जरूरत पड़ेगी हम हर समय मौजूद रहेगें।उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की तरह 2027 के चुनाव में विधानसभा की तीनों सीटें जीतने के लिए लगन से काम करने के साथ ही हर बूथ को मजबूत बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को सपा संगठन से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को मिलकर संगठन को मजबूत बनाने के साथ ही 2027 के विधानसभा में जनपद की तीनों सीटों को जीतकर प्रदेश का मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बनाने का कार्य करना है।

सपा जिलध्यक्ष दीपराज गुर्जर ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जिस बूथ पर सपा कार्यकर्ताओं की जो बढाने का काम करेगा उसे ही बूथ अध्यक्ष बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि जब तक बूथ मजबूत नहीं होगा तब तक प्रत्याशी को सफलता नहीं मिल सकती है।उन्होने कहा सपा को जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, प्रधानी का चुनाव जीतने के लिए अभी जुट जाना है तथा अधिक से अधिक मतदाताओं को संगठन में जोड़ने के लिए काम करना है।बैठक का संचालन महेश द्विवेदी सर ने किया।इस मौके पर प्रमुख रूप से महेश द्विवेदी सर, दीपू त्रिपाठी चरगांवा, जिला पंचायत सदस्य रामेन्द्र त्रिपाठी, पूर्व विधायक दयाशंकर वर्मा, अशरफ मंसूरी महेश शिरोमणि, तेजसिंह पाल धूता ब्लॉक अध्यक्ष रामपुरा, उम्मीद सिंह, जिला महासचिव जमालुद्दीन पप्पू, वेदप्रकाश यादव सहित दर्जनों सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow