चौकी इंचार्ज की लचर कार्य प्रणाली से उलझ कर रह गया हत्या का रहस्य

Apr 15, 2024 - 07:02
 0  182
चौकी इंचार्ज की लचर कार्य प्रणाली से उलझ कर रह गया हत्या का रहस्य

उरई (जालौन) जिला जालौन की ईटों चौकी क्षेत्र में 50 दिन पूर्व  हुई हत्या का खुलासा करने में ईंटो चौकी पुलिस अभी तक असफल है! क्षेत्र के लोगों द्वारा लगातार शीघ्र खुलासा की मांग की जा रही है! हत्या की मौत की गुत्थी को सुलझाने में ईटों चौकी पुलिस नाकाम है! ईटों चौकी इंचार्ज प्रवीण कृष्ण की लचर कार्य प्रणाली एवं तानाशाही रवैया के कारण वह मर्डर की गुत्थी सुलझाने में अभी तक नाकाम है! वहीं क्षेत्र की जनता मर्डर के रहस्य का शीघ्र खुलासा कर हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रही है! विदित हो कि ग्राम ईंटो में 20 फरवरी 2024 को ईटों चौकी के पास ही लास मिली थी जांच में पाया गया था वह युवक 18 फरवरी को ईंटो में बारात में आया था, इसके बाद से गायब था! 20 फरवरी की सुबह उसकी लाश बरामद हुई थी उस समय चौकी इंचार्ज का कहना था कि इसे जंगली जानवरों कुत्तों ने खाया है जिस पर लोगों ने नाराजगी व्यक्त की थी! जब फॉरेंसिक टीम आई और जांच की गई तो यह एक हत्या का मामला निकला था! उस समय ईटों चौकी पुलिस ने शीघ्र हत्या खुलासा करने की बात कही थी! परंतु 50 दिन से अधिक होने के बाद भी अभी तक ईटों चौकी पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने में नाकाम रही! उसी समय ईटों चौकी इंचार्ज प्रवीण कृष्ण का एक वीडियो और फोटो भी वायरल हुआ था जिसमें उनकी संवेदन शून्यता प्रकट हुई थी! वह लाश के पास ही तानाशाह की तरह कुर्सी डालकर बैठे नजर आए थे जबकि आसपास ग्राम के कई संभ्रांत लोग खड़े हुए थे! उनका यह रवैया आज भी जारी है! पुलिस अधीक्षक महोदय जालौन से लोगों की मांग है कि ईंटो चौकी पुलिस से शीघ्र खुलासा करवाने का कष्ट करें एवं किसी मानवतावादी पुलिस अधिकारी को चौकी की कमान देने की कृपा करें!

इस मामले में जब क्षेत्राधिकारी से बात की गई तो बताया गया की पुलिस छानबीन कर रही अगर युवक की हत्या करने वाले ज्यादा दिनों तक पुलिस की पकड़ से दूर नहीं रह पाएंगे और बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएंगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow