पैसों की लालच में युवक कूडा तालाब में

जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई/जालौन जिले के ग्राम औरेखी में मौराईछठ के अवसर पर एक गंभीर घटना सामने आई है। गांव की महिलाएं मौराईछठ की पूजा के लिए तालाब के किनारे गई हुई थी, तभी नरेश याज्ञिक (45) नामक युवक ने पूजा के दौरान मिलने वाले पैसे के लालच में तालाब में कूदने का निर्णय लिया। युवक का तालाब में कूदना देख गांववालों ने तुरंत उसकी खोज शुरू की, लेकिन एक घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद नरेश की कोई जानकारी नहीं मिली है।
इस घटना की सूचना तत्काल छिरिया चौकी इंचार्ज राजकुमार पांडेय को दी गई, लेकिन पुलिस बल और गोताखोरों की टीम अभी तक घटनास्थल पर नहीं पहुंची है। पुलिस की यह लापरवाही चिंताजनक है क्योंकि अगर समय पर गोताखोर और पुलिस की टीम मौके पर नहीं पहुंचती, तो युवक की जान को गंभीर खतरा हो सकता है। स्थानीय लोग पुलिस की देर से पहुंचने और कार्रवाई में कमी की वजह से गहरे असंतोष में हैं। इस स्थिति में तेजी से कार्रवाई की आवश्यकता है ताकि नरेश याज्ञिक की जान बचाई जा सके।
What's Your Reaction?






