ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन

Feb 17, 2025 - 19:07
 0  101
ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई (जालौन) ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के जिलाध्यक्ष हरीकिशुन करन एवं तहसील जालौन अध्यक्ष बृजकिशोर वर्मा के संयुक्त नेतृत्व में दर्जनों की संख्या ठगी पीड़ित जमाकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भेंट करते हुए बताया कि जमा करता हित संरक्षण बडस एक्ट 2019 के तहत 3 फरवरी 2023 से लगभग 3 माह तक जालौन जिले की लगभग 38 चिटफंड कम्पनी के सभी तहसीलों सहित लगभग 7 लाख भुगतान आवेदन जमा हुए थे जमा हुए आवेदनों को दो वर्ष पूरा हो गया है इसकी जानकारी संगठन को अवगत करायी जाये। ठगी पीड़ित जमाकर्ता जिलाध्यक्ष हरीकिशुन करण कहा कि उत्तर प्रदेश आनलाइन पोर्टल आने के बाद आफ लाइन एकल खिड़की बंद कर दी गयी थी लेकिन पोर्टल भी बंद है जिससे जनपद के लगभग दो लाख भुगतान आवेदन अभी जमा होना बाकी है जिसमें एलयूसीसी, पीजीएफ और जीसीए कंपनी के भुगतान आवेदन जमा होना बाकी है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि पुनः आफलाइन एकल खिड़की बडस एक्ट 2019 और सक्षम अधिकारी नेम पटल को स्थापित किया जाये।इस मौके पर प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष हरीकिशुन करण, तहसील अध्यक्ष जालौन बृजकिशोर वर्मा, राजेशबाबू पाल, हरदयाल शाकवार, राजेश कुमार सिंह, पुनीत सोनी, प्रभात कुमार, रामबरन उपाध्यक्ष तहसील, संतोष कुमार कुशवाहा, विनोद कुमार, अमित विश्वनोई, इमरान मंसूरी, अनस मंसूरी, कमलसिंह, कमलेश कुमार, प्रमोद कुमार, लज्जाराम चतुर्वेदी, हनीफ, नाजिम सहित आदि ठगी पीड़ित मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow