अज्ञात कारणों के चलते महिला ने फांसी लगाकर दी जान

जालौन - कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खंडेराव गल्ला मंडी में रविवार दोपहर एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां 40 वर्षीय महिला ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। दुखद पहलू यह रहा कि घटना के समय उसके छोटे बच्चे घर में खेल रहे थे।
पुलिस कर रही मामले की जांच घटना के समय मृतका पूजा का पति महावीर अपनी सब्जी की दुकान पर था। दोपहर करीब 2 बजे पूजा ने अज्ञात कारणों से फांसी लगा ली। घर में खेल रहे बच्चों ने जब अपनी मां को फंदे पर लटका देखा तो रोने लगे। बच्चों की रोने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत महावीर को सूचना दी, जिसने पुलिस को घटना की जानकारी दी।सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर किन परिस्थितियों में महिला ने इतना बड़ा कदम उठाया। फिलहाल मामले की गहन जांच की जा रही है।
What's Your Reaction?






