ग्रामीण पर फायरिंग करने वाले दबंग को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

जालौन (उत्तर प्रदेश) गांव में नया मकान बनाने से नाराज गांव के ही एक व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ मिलकर ग्रामीण के साथ मारपीट कर जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर कर दिया था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जगनेवा निवासी श्याम सिंह उर्फ मझले ने पुलिस को बताया था कि उसने गांव में ही अपना नया मकान बनवाया है। मकान बनाने से गांव के ही मनोज कुमार उससे रंजिश मान बैठे और अक्सर उसके साथ विवाद करने लगे। इतना ही नहीं मकान गलत जगह बनाने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ झूठी शिकायतें भी दीं। पीड़ित ने आरोप लगाया कि शुक्रवार की दोपहर घर के दरवाजे पर खड़ा था। तभी मनोज जीतू सिंह, व गुड्डू के साथ उसके घर आ धमके और गाली, गलौज करने लगे। जब उसने मना किया तो लाठी,तना ही नहीं मकान गलत जगह बनाने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ झूठी शिकायतें भी दीं। पीड़ित ने आरोप लगाया कि शुक्रवार की दोपहर घर के दरवाजे पर खड़ा था। तभी मनोज जीतू सिंह, व गुड्डू के साथ उसके घर आ धमके और गाली, गलौज करने लगे। जब उसने मना किया तो लाठी, डंडों से मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान मनोज ने उसे जान से मारने की नीयत से उस पर तमंचा से फायर कर दिया। किसी तरह उसने झुककर अपनी जान बचाई। आवाज सुनकर गांव के अन्य लोगों को आता देख वह आइंदा जान से मारने की देकर सभी वहां से भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलि आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। शनिवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि मामले में आरोपी मनोज कहीं बाहर भागने की फिराक में जगनेवा मोड़ के पास खड़ा है। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर क्राइम जगदंबा प्रसाद दुबे, एसएसआई गौरव मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया। तलाश में पुलिस ने आरोपी के पास से फायरिंग में प्रयोग किया गया तमंचा व कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश किया है।
What's Your Reaction?






