उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का 21 फरवरी को होने वाला धरना स्थगित

उरई, जालौन। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद जालौन के जिलाध्यक्ष विद्यासागर मिश्र एवं जिला मंत्री नरेश निरंजन के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जालौन को दिए गए धरना नोटिस के क्रम में आज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जालौन से वार्ता हुई।
वार्ता में नोटिस वाले 7 बिन्दुओं चर्चा हुई। जिसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जालौन ने संगठन को बताया कि आपकी समस्त मांगो को इसी माह हल कर दी जाएगी। अपार आईडी के कारण रुके वेतन बहाल कर दिए गए है। चयन वेतनमान ऑफलाइन स्वीकार कर स्वीकृत कर दिये जायेंगे। वेतन वृद्धि, प्रतिकूल प्रविष्टि,अस्थाई वेतन वृद्धि शीघ्र ब्लॉकों से प्रार्थना पत्र लेकर अग्रसारित कर एडी बेसिक को इसी माह भेज दिया जाएगा। वार्ता सकारात्मक हुई इस संदर्भ में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जालौन ने संगठन से कहा शीघ्र में कार्यवृत जारी की जाएगी कार्यवृत इसलिए संगठन ने 21 फरवरी 2025 को होने वाला धरना स्थगित किया जाता है। वार्ता के समय जिला अध्यक्ष विद्यासागर मिश्र एवं नरेश निरंजन के साथ नृपेंद्र सिंह सेंगर, उपवन कुमार सिंह, युद्धवीर कंथारिया, अनुराग मिश्रा, मनीष समाधिया, अरविंद श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, लालजी पाठक, महेंद्र वर्मा ,संजय निरंजन, राजेश शुक्ला, तालिब बेग, संजय सचान, राघवेंद्र सिंह, संजय राठौर ,बनवारी सेंगर, कौशलेंद्र प्रताप सिंह, वैभव शुक्ला, अजय निरंजन, शक्ति सिंह, केशव द्विवेदी, चंद्रप्रकाश राजपूत, प्रभाकांत कुलश्रेष्ठ, बृजेंद्र दूरबार, शैलेंद्र परिहार, रूपेंद्र सक्सेना, दीपक पटैरिया, कृष्णकांत राजपूत, गोपाल त्रिपाठी , अमित सेंगर, विनय प्रताप सिंह, राजीव थापक, संतोष शुक्ला, बलवान पाल, शाह आलम, अमृतलाल, दिनेश पिपरैया, विशंभर सिंह, प्रवीण द्विवेदी, श्रीकांत अवस्थी, राघवेंद्र दीक्षित, धर्मेंद्र गौड़, मोहम्मद ताहिर, बालकृष्ण, कमलेश यादव ,देवेंद्र सिंह ,वेद प्रकाश मिश्रा, शैलेंद्र मिश्रा सहित सभी ब्लॉकों से एक सैकड़ा अध्यापक उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






