जिलाधिकारी ने आयुर्वेद दिवस ( धनवंतरि दिवस ) पऱ भगवान धन्वंतरि का पूजन कर एवं फीता काटकर किया शुभारंभ

Nov 9, 2023 - 20:03
 0  33
जिलाधिकारी ने आयुर्वेद दिवस ( धनवंतरि दिवस ) पऱ भगवान धन्वंतरि का पूजन कर एवं फीता काटकर किया शुभारंभ

 ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन

 उरई जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने अष्टम आयुर्वेद दिवस 2023 (धन्वंतरि दिवस) कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान धन्वंतरि पूजन तथा फीता काटकर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय हरदोई गूजर में किया। भगवान धन्वंतरि पूजन एवं वृहद आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने आयुर्वेद के बारे में विस्तृत जानकारी दी और उन्होंने आमजनमानस से आयुर्वेद विधा का लाभ लेने का आह्वान किया। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने चिकित्सालय परिसर एवं चिकित्सालय के हर्बल गार्डन का अवलोकन किया। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ० सत्येंद्र पटेल ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशन में दिनांक 05 नवम्बर से 08 नवम्बर 2023 तक आयुर्वेद की उपयोगिता के सम्बंध में जनपद के चिकित्साधिकारियों द्वारा विभिन्न ग्रामो में चौपाल का आयोजन किया गया एवं किसानों के मध्य आयुर्वेदिक औषधियों के महत्व को बताते हुए हर्बल गार्डन स्थापित करने के सम्बंध में विचार विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि दिनांक 08 नवम्बर 2023 को सभी के लिए आयुर्वेद विषय पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों की पोस्टर प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई।

शिविर में विभिन्न ग्रामो के ग्रामीणों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। आज शिविर में चिकित्सकों की टीम में 836 मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने समस्त चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि दिनांक 10 नवम्बर 2023 को अपने अपने चिकित्सालय परिसर में धूमधाम से धन्वंतरि दिवस मनाए साथ ही आये हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

शिविर में परियोजना निदेशक शिवकांत द्विवेदी, जिला पंचायत राज अधिकारी राम आयोध्या प्रसाद सहित चिकित्सको की टीम सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow