युवती ने प्रेमी पर शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक शोषण करने का लगाया आरोप

कदौरा/उरई। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने प्रेमी से धोखा मिलने पर ट्रक के आगे कूद कर जान देने का प्रयास किया। युवती ने प्रेमी पर शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी।
कदौरा थाना क्षेत्र के एक ग्राम की 19 वर्षीय युवती का प्रेम प्रसंग पड़ोस के गांव निवासी आशीष के साथ विगत पांच वर्षाे से चल रहा था। आरोप है की युवक आशीष द्वारा युवती के साथ शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक शोषण किया गया। शनिवार को युवती युवक के घर गई और शादी करने का दबाव बनाने लगी। जिस पर युवक युवती को बगैर बताए बाहर चला गया। जिससे आहत युवती ने अपनी जान देने की कोशिश की और दौड़ते हुए एक ट्रक के आगे कूदने का प्रयास किया। यह देखकर लोगों ने किसी तरह से उसको बचा लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस किसी तरह उसे समझा-बुझाकर थाने ले गई। जहां पर युवती की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। मामले में थाना प्रभारी प्रभात कुमार सिंह का कहना है कि युवती ने तहरीर दी है। जिसमे शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। युवती का मेडिकल करवाया जा रहा है, और आरोपी युवक को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
What's Your Reaction?






