प्रशासन और पत्रकार एकादश के बीच मैत्रीय मैच में प्रशासन ने मारी बाजी

Feb 24, 2025 - 07:49
 0  26
प्रशासन और पत्रकार एकादश के बीच मैत्रीय मैच में प्रशासन ने मारी बाजी

 के के श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ जालौन 

उरई,जालौन। खेलों से न सिर्फ निष्पक्ष तरीके से आंगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है बल्कि क्रिकेट जैसे खेल से शरीर भी स्वस्थ्य रहता है। उक्त बात स्थानीय पुलिस लाइन उरई में प्रशासन बनाम पत्रकारों के मैत्रीय मैच के समापन अवसर पर खिलाड़ियों को पुरस्कार / शील्ड वितरण मौके पर बोलते हुये जिले के प्रभारी मंत्री संजय गंगवार ने कही।

प्रशासन एकादश बनाम पत्रकार एकादश के बीच हुये मैत्रीय मैच का टॉस प्रशासन एकादश के कप्तान डीएम राजेश कुमार पाण्डेय ने जीता। और बल्लेबाजी चुनी। बीस ओवर के इस मैच में प्रशासन एकादश ने रोमांचक मैच में पत्रकार एकादश को हरा दिया। इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री संजय गंगवार बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। पत्रकार एकादश के खिलाड़ियों का परिचय कोच मनोज राजा एवं कप्तान अनुज कौशिक ने करवाया। मैच समाप्ति के बाद पुरस्कार वितरण करते हुये मुख्य अतिथि संजय गंगवार ने कहा कि सवाल हार जीत का नहीं, विनर कोई भी रहा हो लेकिन जीती तो उरई ही। उन्होने कहा कि खेल स्ट्रेस को कम करता है। जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी ने कहा कि ऐसे आयोजन होते रहना चाहिये। उन्होने कहा कि जनपद और प्रशासन औरघनश्याम अनुरागी ने कहा कि ऐसे आयोजन होते रहना चाहिये। उन्होने कहा कि जनपद और प्रशासन और पत्रकारों के बीच हुये मैच से आपसी सामन्जस्य भी बेहतर होता है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित ने भी ऐसे आयोजनों पर जोर दिया। प्रशासन एकादश की तरफ से जिलाधिकारी राजेश पाण्डेय कप्तान के अलावा एसपी डा. दुर्गेश कुमार, सीडीओ राजेन्द्र श्रीवास, एडीएम संजय कुमार, एएसपी प्रदीप कुमार वर्मा, सीओओ डा.एन.डी.शर्मा, जिला कृषि अधिकारी गौरव कुमार, उपायुक्त उद्योग प्रभात यादव, जिला अभिहित अधिकारी जतिन कुमार सिंह, आरआई पारसनाथ, पंकज कुमार तिवारी, संदीप, नीरज, तहसीलदार बीर बहादुर सिंह, सीटीओ आनंद सिंह के अलावा सीओ सिटी अर्चना सिंह डिप्टी कलेक्टर पवन पटेल आदि अधिकारी मौजूद रहे तो वहीं पत्रकार एकादश की ओर से कोच मनोज राजा के अलावा अलीम सिद्धीकी, अजय श्रीवास्तव, आविद नकवी, अनुज कौशिक, विनय गुप्ता, आशीष शिवहरे, नितिन याज्ञिक, सुधीर राना, महेश प्रजापति, अमित द्विवेदी, अवधेश सिंह बबलू, अकील खान, रमाशंकर शर्मा, दिव्यांशु पण्डित, राकेश सिंह, अरूण सेंगर, रविन्द्र पुल्ली, सुशील नायक, राहुल अलाईपुरा, प्रदीप महतवानी, सिराज अहमद, अफरोज खान, अंकर श्रीवास्तव, शानू खान, मुहम्मद जैद, देवेन्द्र कुशवाहा, वसीम भईया, शैलेन्द्र प्रताप याजिक विक्की परिहार प्रमोद पाल,शाहरूख खान,

सिराज अहमद, अफरोज खान,अंकुर श्रीवास्तव,मुहम्मद जैद, देवेन्द्र कुशवाहा, वसीम भईया, शैलेन्द्र प्रताप याज्ञिक, विक्की परिहार, प्रमोद पाल, शाहरूख खान रविन्द्र गौतम के अलावा वरिष्ठ पत्रकार अनिल शर्मा, राकेश द्विवेदी एवं बृजेश मिश्रा भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिये मौजूद रहे 

हिन्दी एवं अंग्रेजी में हुयी कमेन्ट्री

उरई (जालौन) प्रशासन एकादस और पत्रकार एकादस के बीच हुए मैत्रीय क्रिकेट मैच में स्कोरर की भूमिका राज कमल ने निभाई और दोनों टीमो का स्कोर सुनाया। और बेहतर रोमांचक कॉमेंट्री पहले छोर से राज कुमार कुशवाहा यूपीपी ने हिन्दी भाषा में और दूसरे छोर से अंग्रेजी भाषा में कॉमेंटरी विपिन यादव यूपीपी ने की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow