सचिव ने बगैर आदेश के बंद कराई गौशाला

Oct 16, 2025 - 17:59
 0  2
सचिव ने बगैर आदेश के बंद कराई गौशाला

कदौरा (जालौन) विकास खंड़ कदौरा की ग्राम पंचायत खुटमिली में संचालित गौशाला को बगैर किसी आदेश के ग्राम सचिव द्वारा गौशाला बंद करवाये जाने के मामले को लेकर ग्राम खुटमिली के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को ज्ञापन भेंटकर ग्राम को गौशाला को पुनः चालू करवाये जाने की मांग उठाई है।

विकास खंड़ कदौरा की ग्राम पंचायत खुटमिली निवासी कामेन्द्र सिंह, रवि सिंह, सुनील तिवारी, दिलीप तिवारी, मुकुंद शुक्ला, अरविंद सिंह, आशीष आदि ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को ज्ञापन भेंट करते हुए बताया कि ग्राम पंचायत खुटमिली में जो गौशाला संचालित थी जिसको ग्राम सचिव अर्चना प्रजापति ने दूसरे ग्राम कुसमरा बाबनी में संचालित कर दी है जिसकी बजह से अन्ना जानवर घूम रहे है जो किसानों की खड़ी फसल को नष्ट कर रहे है। ग्रामीणों का आरोप है कि गौशाला में कम जानवरों का हवाला देकर ग्राम सचिव अर्चना प्रजापति ने दूसरे गांव भेज दिया है जबकि गांव की गौशाला में 62 जानवर बंद थे तथा और जानवरों को बंद करने का दबाव बनाया जा रहा था फिर भी जनपद हमीरपुर की डामर ग्राम पंचायत में 27 जानवर बंद कराये। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जानवर कम थे तो 27 जानवर क्यों न बंद कराये गये। ग्रामीणों का कहना है कि गौशाला में जांच कर गौशाला को पुनः ग्राम पंचायत में स्थापित करवाई जाये तथा ग्राम पंचायत सचिव अर्चना प्रजापति के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की मांग जिला प्रशासन से उठाई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow