संकुल शिक्षक की मासिक बैठक हुई

Jul 19, 2023 - 16:56
 0  24
संकुल शिक्षक की मासिक बैठक हुई

रोहित गुप्ता 

उतरौला/बलरामपुर राज्य परियोजना द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में माह के तीसरे मंगलवार को स्थानीय विकास खंड के न्याय पंचायत पुरैना बुलंद संकुल शिक्षक की मासिक बैठक का आयोजन प्राथमिक विद्यालय बढ़या भैसाही में किया गया। बैठक की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी विनय चौधरी ने किया।

बीईओ विनय चौधरी ने निपुण विद्यालय बनाने की कार्ययोजना, स्पॉट असेसमेंट, निपुण बच्चों की सूची बनाने, प्रेरणा तालिका, निपुण तालिका को भरने, विद्यालयों में नवीन नामांकन उपस्थिति व ठहराव, स्कूल रेडिनेश कार्यक्रम, सीएलएन कार्यक्रम, शिक्षण योजना के क्रियान्वयन हेतु उपकरण निर्माण, प्रस्तुतीकरण ,जिज्ञासा नई सीख, दीक्षा ऐप, क्युआर कोड से शिक्षण कार्य, कम्पोजिट ग्राण्ट का उपयोग, कायाकल्प के 19 पैरामीटर को पूर्ण कराये जाने, शिक्षक विद्यार्थी आत्मीय सम्बन्ध की गतिविधियों, शैक्षिक नवाचार, गतिविधि के माध्यम से बच्चों के मानसिक व भावनात्मक रूप से जुड़ना, समय विभाजन, स्कूल छोड़ चुके बच्चों को फिर से शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़े जाने समेत अन्य आवश्यक बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा किया।

उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों को चिह्नित करना बहुत जरूरी है जो नाम लिखवाने के बाद विद्यालय नहीं आ रहे हैं। वहीं कुछ ऐसे बच्चे भी हैं जो विद्यालय आते ही नहीं हैं। शिक्षा अधिकार के तहत ऐसे बच्चों को उनकी उम्र के अनुसार कक्षा में नाम लिखकर नोडल शिक्षक अपने अपने विद्यालयों में प्रशिक्षित करें। शिक्षक मोहम्मद फिरोज, प्रेमचन्द शर्मा, जगमोहन, गंगा राम, मनोज ,सुशील कुमार, राजैन्द्र प्रसाद, भुवनेश्वर, मनोज दुबे,पल्लवी सकसेना,रेनू पाल,रश्मि, हारुन,शिव कुमार, मोहित ,संजय यादव व प्रथम संस्था से दिनेश कुमार पाल सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow