एनबीडब्लू वारंटी को डकोर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Jul 18, 2023 - 19:43
 0  101
एनबीडब्लू वारंटी को डकोर पुलिस ने किया गिरफ्तार

 संवाददाता केके श्रीवास्तव जालौन

कुसमिलिया(जालौन)। डकोर थाना क्षेत्र के जैसारी कला गांव में पुलिस ने एनबीडब्लू वारंट के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। जिसमें जैसारी कला गांव से एक एनबीडब्ल्यू वारंटी हरिश्चंद्र पुत्र गंगाप्रसाद उर्फ पप्पू कोरी उम्र 23 बर्ष निवासी जैसारी कला को 54/2021अ 0सं068/2020 धारा 363/366/376 भादवि व पाक्सो एक्ट के तहत वारंटी को घर के दरवाजे से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में माननीय न्यायालय भेज दिया गया। थानाध्यक्ष डकोर योगेंद्र पटेल ने बताया कि कोर्ट की अवमानना करने वाले एनबीडब्लू वारंटी हरिश्चंद्र पुत्र गंगाप्रसाद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow