तीव्र गति व लापरवाही से चलती बस ने बाइक सवार को टक्कर मारी, गंभीर घायल

Feb 27, 2025 - 17:12
 0  138
तीव्र गति व लापरवाही से चलती बस ने बाइक सवार को टक्कर मारी, गंभीर घायल

रिपोर्ट विजय द्विवेदी 

रामपुरा ,जालौन। तीव्र गति व लापरवाही से चलती बस ने बाइक सवार को कट मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है ।

रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम शिवगंज कर्णखेरा के पास अवैध रूप से संचालित माधौगढ़ से दिल्ली के लिए परिवहन कर रही फौजी बस सर्विस ने बाइक सवार को कट लगाकर टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त विवरण के अनुसार बुधवार की सुबह 7:30 बजे बलराम पुत्र सीताराम उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी संकट मोचन मंदिर के पास रामपुरा अपनी मोटरसाइकिल हीरो होंडा सुपर स्प्लेंडर आरजे 20 एसजे 3485 से जगमनपुर होते हुए औरेया जा रहे थे इसी समय शिवगंज के पास कर्णखेरा मोड पर भीखेपुर की ओर से आ रही फौजी स्लीपर बस यूपी 81 सीटी 5134 के चालक ने तेज गति व अदाबाजी में बस चलाते हुए कट लगाकर बाइक सवार बलराम को टक्कर मार दी जिससे बलराम सड़क के किनारे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया एवं उसकी मोटरसाइकिल चकनाचूर हो गई। इस घटना में निंदनीय तथ्य है कि बस चालक को दुर्घटना होने की जानकारी के बाद घायल की चिंता किए बगैर बस को भगा कर ले जाना असभ्य सामाजिक अपराध है । 

उक्त आशय का प्रार्थना पत्र रामपुरा थाने में अभी तक नहीं दिया गया है। थाना अध्यक्ष रामपुरा ने बताया है कि यदि प्रार्थना पत्र प्राप्त होता है तो जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

 माधौगढ़ से दिल्ली तक अवैध बसों का संचालन

माधौगढ़ से लेकर रामपुरा ,गोहन, कुठौंद होते हुए दिल्ली के लिए लगभग दर्जन भर से अधिक स्लीपर बसों का अवैध संचालन हो रहा है परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा छुट भैया वाहन चालकों का उत्पीड़न करने के लिए लगातार धर पकड़ अभियान चलाया जाता है लेकिन इतनी बड़ी-बड़ी बसें जो ऊपर नीचे सवारी से खचाखच भरी रहती हैं वह नहीं दिखाई देती है।अनुमान लगाया जाता है कि परिवहन अधिकारियों के चश्मे पर नोटों की मोटी मोटी परत चढ़ाई जाती है जिस कारण उन्हें इन बसों का अवैध संचालन नहीं दिखाई दे रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow