जगम्मनपुर की गौशाला का संचालन किया जा रहा व्यवस्था पूर्ण

Dec 28, 2023 - 08:37
 0  27
जगम्मनपुर की गौशाला का संचालन किया जा रहा व्यवस्था पूर्ण

 जिला संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन 

रामपुरा जालौन विकासखंड रामपुरा के अतंर्गत ग्राम पंचायत जगम्मनपुर में गौशाला का संचालन कर रहे प्रधान प्रज्ञादीप गौतम ने ग्रामीण सुबह संवाददाता को वार्ता के दौरान बताया कि अपने पूरे श्रद्धा भाव से गोवंशों की सेवा करने के लिए तत्पर रहते हैं !शासन द्वारा जो मुझे धनराशि उपलब्ध कराई जाती है !उसका पूरा उपयोग गौशाला में ही किया जाता हैं! मेरे अनुसार कभी भी गोवंशों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं मिल रही है मेरे द्वारा गोवंशों के लिए नेपियर घास भी लगभग दो बीघा जगह में बोई गई है जिसको हम समय से केयरटेकर द्वारा गोवंशों को खाने के लिए प्रयोग करते हैं! और गौशाला में गोवंशों की सेवा के लिए मजदूरों को मेरे द्वारा रखा गया है! और प्रशासन की तरफ से तो मजदूर जिनका भुगतान शासन द्वारा किया जाता है और इसके अलावा दो मजदूरों का भुगतान प्रधान के द्वारा निजी कोष से किया जाता है! गौ सेवा हिंदू धर्म के अंतर्गत बहुत बड़ी सेवा का दायित्व माना जाता है इसलिए प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा गौशाला का संचालन बड़ी व्यवस्था पूर्ण ढंग से किया जा रहा है इनके द्वारा गोवंशों के प्रति कतई कोताही नहीं बरती जा रही है !सेवा भाव से समर्पित गौशाला का संचालन किया जा रहा है!

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow