भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बीरो के परिजनों को सम्मानित किया गया
ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन आजादी के अमृत महोत्सव भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में नगर मजिस्ट्रेट अरूण कुमार मिश्रा ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, जो देश की सेवा करते हुये शहीद हो गये उनके परिजनों को आज सैनिक कल्याण बोर्ड के सभागार में वीरनारी श्रीमती उमा देवी, श्रीमती भूरी देवी, श्रीमती पुष्पलता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि हम सब मिट्टी से आये है मिट्टी में जाना है और जो हमारे देश की शहादत के लिये हमें आजादी दिलायी और हमारी सुरक्षा में लगे वीर सेनानी लोग शहीद हो गये है उनके सम्मान के अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं, हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के प्रति सम्मान रखना चाहियें और उनकी स्मृतियों को अपने जीवन में हमेशा बनाये रखे ऐसे वीर शहीदों से जीवन में हमें एक प्रेरणा मिलती हैं, व्यक्ति के जीवन में देशभक्ति के प्रति अच्छा कार्य करने का जज्बा होना चाहियें।
इस अवसर पर संदीप, सतीशरण, सुनील गुप्ता, मुन्नी देवी, कप्तान महेंद्र सिंह, सूबेदार मेजर आसाराम, कैप्टन गंगाराम पाल, अर्जुन सिंह, एस एस भदोरिया सहित पूर्व सैनिक आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?