धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन, प्रशासन बना मूकदर्शक

जालौन औरैया मार्ग पर प्रतापपुरा के खेतों में मशीन लगाकर मिट्टी की खुदाई चल रहा है। सुबह से सांय तक अवैध रूप से मिट्टी की खुदाई व व्यापार चल रहा है। ओवरलोड ट्रेक्टरों के माध्यम से मिट्टी की ढुलाई हो रही है। बगैर परमीशन के मशीन के मिट्टी की खुदाई होने व ओवरलोड ट्रेक्टरों से ढुलाई होने के बाद भी प्रशासन अवैध कारोबार पर रोक नहीं लगा पा रहा है।
नगर में चल रहा मिट्टी का अवैध कारोबार चर्चा का विषय बना हुआ है। भाजपा सरकार अवैध कारोबारों व भ्रष्टाचार पर रोक लगाने का दावा करती है। जनता भी उम्मीद लगाये है किन्तु उनके दल के ही लोग पार्टी व उनके शीर्ष नेताओं की छवि को धूमिल करने में लगे हुए हैं। एक युवक जनप्रतिनिधि का करीबी दर्शा कर मिट्टी का अवैध कारोबार कर रहा है। जनप्रतिनिधि का खास बनकर मिट्टी का अवैध कारोबार कर रहा है। 25 नवंबर 23 को रात में अवैध कारोबार को लेकर औरइया पर बने कार्यालय में झगड़ा हुआ था तथा जमकर मारपीट भी हुई थी। इसके बाद भी इस कारोबार पर रोक नहीं लग पायी। औरइया मार्ग हरीपुरा मोड़ के सामने प्रतापपुरा के हार में जे सी बी लगाकर मिट्टी की बगैर परमीशन के खुदाई हो रही है तथा अवैध रूप से व्यापार हो रहा है। न्यायालय के आदेश के बाद भी कृषि कार्य के लिए रजिस्टर्ड बड़ी संख्या में मिट्टी ढुलाई का व्यापार कर रहे हैं। कृषि यंत्र ट्रेक्टर धड़ल्ले से ओवरलोड मिट्टी लेकर चल रहे हैं।मजे की बात ये है कि मिट्टी कारोबार से जुड़े आधा दर्जन लोग पूरी दबंगई से अवैध कारोबार कर रहे हैं। उन्हें पुलिस व प्रशासन का जरा भी भय नहीं है। यहीं कारण है कि चुंगी 4 से धड़ल्ले से मिट्टी के ओवरलोड ट्रेक्टर व ट्राली निकल रहे हैं। इसके बाद भी जिम्मेदार मूकदर्शक बने हुए हैं। अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें जानकारी नहीं है वह ए डी एम से बात कर कार्यवाही करायेंगे।
What's Your Reaction?






