तीन लोगों के खिलाफ एससी एक्ट में मुकदमा दर्ज

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन 3 दिन पहले स्थानीय नगर के एक मोहल्ले में पैसे के लेनदेन को लेकर मारपीट की घटना को लेकर पीड़ित पक्ष के द्वारा तीन नामजद व्यक्तियों के विरुद्ध कालपी कोतवाली में दलित उत्पीड़न अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस प्रकरण की विवेचना क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह द्वारा की जायेगी।
इस मामले के वादी लखन दोहरे पुत्र मोतीलाल निवासी मोहल्ला उदनपुरा कस्बा कालपी ने मुकदमा दर्ज कराते हुए अवगत कराया है कि दिनांक 5-3- 2025 को 9:00 बजे प्रार्थी बाजार जा रहा था तभी रास्ते में नामजद आरोपियो बबलू, सलमान तथा अफजल ने घेर दिया। तथा कहा कि लॉकडाउन के समय के एक हजार रुपए वापस कर दो। उन्होंने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए धमकी दी कि हम लोग पैसा तो वसूल कर ही लेंगे। आरोपियों ने प्रार्थी को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने दलित उत्पीड़न एक्ट तथा सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






