थाना समाधान दिवस में 4 मामले प्रस्तुत,1 प्रकरण का मौके पर निस्तारण

Mar 8, 2025 - 20:07
 0  66
थाना समाधान दिवस में 4 मामले प्रस्तुत,1 प्रकरण का मौके पर निस्तारण

अमित गुप्ता 

 कालपी जालौन  कोतवाली कालपी में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी की मौजूदगी तथा तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर फरियादियों के द्वारा 4 मामले प्रस्तुत किए गए। जिनमें एक प्रकरण मौके पर निस्तारण किया गया।

शनिवार को कोतवाली के मीटिंग हाल में पुलिस तथा राजस्व कर्मचारियों की मौजूदगी में आयोजित समाधान दिवस में राजस्व सम्बन्धित मामलो को लेकर शिकायत प्रस्तुत की गई है। प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी ने बताया कि 3 मामलों को निपटने के लिए राजस्व तथा पुलिस बिभाग की टीमो को मौके पर भेजा गया है। भूरी देवी निवासिनी मोहल्ला रामगंज ने विपक्षियों के खिलाफ अवैध निर्माण तथा मारपीट करने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र प्रस्तुत किया, नरेश निवासी मोहल्ला कागजी पुरा ने 29 फरवरी को विपक्षियों के द्वारा मारपीट करने तथा समझौता करने का दबाव देने की शिकायत की गई, शंभू निवासी ग्राम उसरगांव विपक्षियों के द्वारा नाजायज तरीके से दीवाल बनाने की शिकायत की है। मीरा देवी निवासिनी मोहल्ला टरनंनगंज ने मोहल्ले के ही लोगों पर आरोप लगाते हुए प्लांट में दीवार बनाने की शिकायत की है।इस मौके पर नायब तहसीलदार चंद्र मोहन शुक्ला, नीलमणि सिंह, नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक राम भुवन सिंह,कोतवाली के उपनिरीक्षक विशाल भड़ाना,राजेश कुमार सिंह, सदर लेखपाल जितेंद्र सिंह, प्रशांत गौतम, आकाश सैनी,रविकुमार संजय,के अलावा राजस्व विभाग तथा पुलिस विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

फोटो - समस्याओं को सुनते अफसर

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow