नाप पे नाप आखिर कब तक होती रहेगी नाप?

Jul 19, 2023 - 18:43
 0  148
नाप पे नाप आखिर कब तक होती रहेगी नाप?

अमित गुप्ता 

संवाददाता 

कालपी जालौन भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश के प्रधानमंत्री ओ. बी. सी. के होने की बात कर निकट लोक सभा चुनाव में एक बार फिर फतेह की बात करते हैं, प्रदेश सरकार में भी चाहे डिप्टी सी एम केशव प्रसाद मौर्य हों या फिर कद्दावर चेहरे के रूप में स्वतन्त्र देव सिंह हो और चाहे भाजपा के सहयोगी दल निषाद पार्टी हो जो जातिगत समीकरण बिठाकर भाजपा की सरकार बनाने का दंभ भर रहे हैं लेकिन क्या कभी समाज के ऊपर हो रहे उत्पीड़न की तरफ भी कभी नेताओ ने देखा? जबकि कागज़ उनके पक्ष के मौक़े में कब्जा उनका, नाप में जगह भी निकल आती है लेकिन भू माफियाओं का दबाव कि अधिकारी जांच रिपोर्ट देने में कतराने लगते हैं! और पुनः जांच आखिर कब तक होती रहेगी नाप! यह हर व्यक्ति की जुबान पर है क्यों कि जब गरीब चिल्लाता है तो अधिकारी मुकदमा कह कर पल्ला झाड़ लेते हैं और जब माफिया चाहते हैं तो मुकदमा चलने के बावजूद भी नाप हो जाती है आखिर प्रशासन का ये गोल मोल जबाब कब तक सुनाई पड़ता रहेगा बस इतना जरूर कि यदि जिला प्रशासन ने गंभीरता नहीं दिखाई तो मामले बेहद गंभीर परिस्थिति बना सकती है इसलिए जरूरी होगा कि प्रशासन को बिना पक्षपात किये दूध का दूध पानी का पानी करना चाहिए और यह भी सोचना चाहिए कि जिस विवादित चेहरों को अभी तक शहर से दूर रखा उसे शहर की जांच में इनबोल्व करने की जरूरत क्या आन पड़ी! 

अब अगर आपको समझ में न आया हो तो बता दे कि एक मामला है गल्ला मंडी कालपी के बगल का गाटा संख्या 212 रकवा 0.40 यानी 10 डी. स्थित ग्राम लंगरपुर परगना कालपी जिला जालौन के मालिक काबिज है। राठी गढ़ के उपरोक्त नंबर नेशनल हाईवे पर पेट्रोल पंप के समीप टीवीएस एजेंसी के बगल में स्थित है प्रार्थी गण का उपरोक्त नंबर की पैमाइश भी पूर्व में तहसीलदार कालपी सुशील कुमार सिंह व लेखपाल ने 23.6. 2023 को मौके पर जाकर जरीबी लाइन डालकर पैमाइश कर दी थी और सभी उपस्थित संबंधित काश्तकारो को सूचित किया था की गाटा संख्या 212की सीमा रेखा पर है और इस पर कोई हस्तक्षेप नहीं करेगा तहसीलदार कालपी ने अपनी उपरोक्त आख्या भी परगनाधिकारी कालपी को प्रेषित कर दी है जो उनके पास सुरक्षित रखी हुई है। विपक्षी गण ज्ञानेंद्र सिंह व रोहित कुमार सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी मौहल्ला इंद्रानगर एम एस बी इण्टर कॉलेज कालपी के पास व सतेंद्र भूषण सिंह पुत्र हरदेव सिंह प्रार्थी के उपरोक्त गाटा संख्या पर कब्जा करने का प्रयास में हे और ऐलानिया धमकी देते हैं की उपरोक्त नंबर की गलत पैमाइस कराके उक्त नंबर पर कब्जा कर लेंगे । तहसील व जिले में बैठे आलाधिकारी इस मामले को संज्ञान में लेकर जो भी सत्यता हो उसे उजागर करे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow