नहर में मिला अधेड़ का शव

के के श्रीवास्तव बुंदेलखंड ब्यूरो जालौन
एट जालौन एट थाना क्षेत्र के अंतर्गत हमीरपुर माइनर में एक व्यक्ति का शव मिला जिसकी शिनाख्त काशीराम कुशवाहा पुत्र कामता प्रसाद कुशवाहा उम्र करीव 52 वर्ष योगी कोटरा तिराहा के पास वार्ड नंबर 0 2 निवासी एट के बताये जारहे है और वह मजदूरी का काम करते थे मृतक के दो पुत्र महेंद्र एवं शिवम है पत्नी संगीता गृह कार्य करती थी बताया जा रहा है कि वह नशे की हालत में नहर में सोच क्रिया करने या पानी पीने के लिए कोशिश की जिसमें उसका संभवत पैर फिसल जाने के कारण नहर में गिर गया थोड़ी गहराई होने के कारण डूब गया राहगीरों की नजर पड़ने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक लोकेंद्र कुमार सिंह एवं कस्बा इंचार्ज शिव शंकर सिंह थाना हमराही फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे नगर के संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा शिनाख्त करके उक्त मृतक के परिवारी जनों को बुलाया गया। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई थाना प्रभारी लोकेंद्र सिंह का कहना है और अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही।
What's Your Reaction?






