तहसीलदार कुमार भूपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में थाना एट में थाना दिवस संपन्न

जिला संवाददाता कृष्णकांत( के 0 के )श्रीवास्तव जालौन
एट जालौन तहसीलदार कुमार भूपेंद्र एवं थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में थाना कोतवाली एट मैं थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया थाना समाधान दिवस के अवसर पर पांच शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 02 प्राथमिक की राजस्व विभाग से प्राप्त हुई और 03 शिकायतें पुलिस से संबंधित रही इसी क्रम के चलते एक शिकायत में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा दूसरी शिकायत में 151 की कार्यवाही की गई ज्ञात हो 02 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर समझौता कराया गया 01 शिकायत राजस्व विभाग की निलंबित रही इस मौके पर तहसीलदार कुमार भूपेंद्र एवं यार कुमार भूपेंद्र थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता , उप निरीक्षक पुत्तू लाल एवं वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव एवं उप निरीक्षक कौशलेंद्र सिंह व उपनिरीक्षक रामनिवास एवं कॉ विकास कुमार व कॉ पर्वेंद्र सिंह कॉ अमित कुमार एवं लेखपाल दिनेश कुमार गुप्ता दिव्यांशु गुप्ता लेखपाल इंद्र प्रकाश रामदास वर्मा चंदन शिव हरे इंद्रप्रकाश व लेखपाल कृष्णकांत जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे
What's Your Reaction?






