श्री चोफरा धाम पऱ 11 कुंडीय रुद्र महायज्ञ एवं पार्थिव पूजा समापन पऱ हुआ विशाल भंडारा

जिला संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन
एट जालौन कोटरा थाने के अंतर्गत ग्राम धुरट मैं स्थित श्री चोपड़ा सरकार पावन पुनीत स्थल पऱ विवत दिनों से चल रहे 11 कुंडिया श्री रुद्र महायज्ञ व पार्थिव पूजा एवं श्रीमद् भागवत महा पुराण व रामलीला आदि धार्मिक कार्यक्रमो के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया भंडारा प्रसाद शाम 1:00 बजे से प्रारंभ हुआ जिसमे हजारों श्रद्धालुओं ने भंडारे का भोज प्रसाद श्रद्धा भाव से ग्रहण किया यह समस्त धार्मिक कार्यक्रमो के आयोजक श्री हनुमान जी महाराज चोफरा सरकार धुरट एवं संयोजक समस्त ग्रामवासी धुरट एवं क्षेत्रवासी रहे
What's Your Reaction?






