होलिका दहन तथा जुमे को लेकर पुलिस की तैयारी पूरी

अमित गुप्ता
कालपी जालौन होली तथा रमजान शरीफ के दूसरे जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा पुख्ता प्रबंध कर लिए गये है।13 मार्च की रात में धार्मिक विधि विधान से जलने वाली होली को लेकर होलिका दहन स्थलों पर थानेदारों तथा पुलिस कर्मचारियों की तैनाती रहेगी। यह बात कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी ने कही।
उन्होंने बताया कि 13 मार्च को की रात में होलिका दहन होगा। जब कि 14 मार्च को परंपरागत तरीके से होली का रंग का त्यौहार मनाया जाएगा। इसी दिन रमजान शरीफ के दूसरे जुमे की नमाज मस्जिदों में अदा की जायेगी। उन्होंने कहा कि मस्जिद के पेश इमामो से सूचना देकर अनुरोध किया गया है कि दोपहर 2 बजे के बाद जुमे की नमाज को अदा कराये ताकि शान्ति एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण व्यवस्था के लिये कोई समस्या न हो सके। उन्होंने बताया कि कालपी नगर के सार्वजनिक स्थानों तथा चौराहो में पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। इसी प्रकार ग्रामीण तथा शहरी इलाके में होलिका दहन स्थलों में थानेदारों तथा सिपाहियों की ड्यूटी रहेगी। कोतवाल में कहां कि त्योहारों को शान्ति पूर्वक मनाने के लिए धर्म गुरुओं की मौजूदगी में शांति समय की बैठक आयोजित की जा चुकी है। त्योहारों को लेकर उप जिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी, एडीशनल इंस्पेक्टर मुहम्मद अशरफ, चौकी इंचार्ज भ्रमण शील रहे।
फोटो - कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी
What's Your Reaction?






