होली मिलन समारोह पर महाकुंभ में योगदान देने वालों को किया गया सम्मानित

कोंच (जालौन) मुहल्ला जवाहर स्थित प्रभंजन ज्वेलर्स पर दिन बुधवार को होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सतीश चंद्र मयंक एवं अतिथि के रूप मेँ बरिष्ठ पत्रकार चौ. वृजेन्द्र मयंक बब्बू मास्टर के के आर्य और सन्तोष अग्रवाल रहे कार्यक्रम में
महाकुंभ 2025 के दौरान अपनी उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले प्रशासनिक अधिकारियों, बस चालकों एवं सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। यह आयोजन उनके कठिन परिश्रम, निष्ठा और समर्पण के प्रति आभार प्रकट करने हेतु किया गया। समारोह में मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित व्यक्तियों में उपनिरीक्षक राम विलास यादव कांस्टेविल आलोक दुवेदी शिवराम राहुल सिंह ओमकार अजय कुमार गौरव सिंह भूपेंद्र सिंह दिगमबीर सिंह रंजीत सिंह अजय पाल यादव मोहित कुमार अमित यादव अवधेश कुमार मोहित कुमार सहित चालक हरीशंकर यादव बंटी यादव नीलेश यादव हरीमोहन योगेश चन्द्र वर्मा परिचालक विवेक गिरदोनियां आयुष गुप्ता आशीष पाठक प्रमोद कुमार आदि को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्त्ति पत्र एवं अंगवस्त्र प्रदान किए गए प्रशासनिक अधिकारियों ने कुशल प्रबंधन से कुंभ मेले को सफल बनाया, जबकि बस चालकों ने दिन-रात श्रद्धालुओं की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित की। सफाई कर्मचारियों ने स्वच्छता बनाए रखकर पूरे आयोजन को स्वच्छ एवं स्वास्थ्यवर्धक बनाए रखा। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि ऐसे आयोजनों से सेवा में लगे कर्मियों का मनोबल बढ़ता है और समाज में सेवा की भावना को बल मिलता है। अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रमों और होली के रंगों के साथ समारोह का समापन हुआ। यह कार्यक्रम एक उदाहरण बना कि कैसे समाज अपने सेवा नायकों को सम्मान देकर कृतज्ञता प्रकट कर सकता है कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम आयोजक प्रभंजन सर्राफ ने आये हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया इस अवसर पर ई राजीब रेजा पत्रकार संदीप अग्रवाल नागेंद्र अग्रवाल संजीब गर्ग सूरज अग्रवाल वृज विहारी मुखिया सहित तमाम लोग मौजूद रहे कार्यक्रम का सफल संचालन संदीप अग्रवाल ने किया।
What's Your Reaction?






